ऊनाः महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिलाभर के आवासों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टिकर चिपकाये जा रहे हैं.
इस दौरान गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने भी शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' पर आधारित स्टिकर व करियर गाइडेंस चार्ट छात्रों के घरों में जाकर बांटे.
इस बारे जानकारी देते हुए जिला कार्याक्रम अधिकारी आईसीडीएस ऊना सत्तनाम सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण शिक्षण संस्थान बंद है. इसी को देखते हुए छात्र घर में है.
इसके अलावा अपने करियर परामर्श एवं सहायता देने के उद्देश्य से विभाग ने जिला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों के माध्यम से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को करियर गाइडेंस चार्ट उनके घरों में जाकर ही बांटे जा रहे हैं.
ये भी पढ़े :मध्य प्रदेश के CM के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम जयराम ने जताई चिंता, कही ये बात