हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर की प्रेस कॉन्फ्रेंस:खाद कीमतों में सब्सिडी पर PM का जताया आभार - ऊना में वीरेंद्र कंवर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खाद की कीमतों में सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा (Virendra Kanwar press conference in Una)कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए योजनाओं का निष्पादन किया.

Virendra Kanwar press conference in Una
ऊना में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 4, 2022, 3:50 PM IST

ऊना:प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खाद की कीमतों में सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा (Virendra Kanwar press conference in Una)कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए योजनाओं का निष्पादन किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी बढ़ती महंगाई से किसानों पर आंच न आए इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों को खादों में सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में हरित क्रांति आने के बाद किसानों की उपज अवश्य बड़ी थी, लेकिन किसानों की चिंता कभी इस देश में नहीं की गई.

कुछ चीजों पर नियंत्रण नहीं:वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बढ़ती महंगाई में कुछ चीजों की कीमतों पर नियंत्रण करना सरकार के भी बस में नहीं रहता, लेकिन इसके बावजूद किसानों को खाद खरीदने के लिए अधिक पैसा न खर्च करना पड़े इसके लिए मोदी ने बड़ी राहत प्रदान करते हुए केंद्र सरकार के किसान हितैषी होने का प्रमाण दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्यों के लिए सालाना 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि प्रदान करने का साहसिक निर्णय प्रधानमंत्री ने ही लिया है.

वीडियो

पहले किसान आत्महत्या को मजबूर थे: उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता था, लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने के बाद इन घटनाओं पर बड़े स्तर पर अंकुश लगा है. उन्होंने कहा कि किसानों को पहले खाद के पैक पर करीब 1650 रुपए सब्सिडी मिलती थी ,लेकिन अब इसे बढ़ाकर प्रति पैक 2501 रुपए कर दिया गया. इसका असर यह होगा कि बाजार में खाद के रेट बढ़ने के बावजूद किसानों को यह पुरानी ही कीमतों पर उपलब्ध हो सकेगी.

ये भी पढ़ें :हिमाचल को महंगा सीमेंट बेच रही कंपनियां, CSR में खर्च कर रही करोड़ों

ABOUT THE AUTHOR

...view details