ऊना:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के नजदीक आते-आते एक तरफ जहां राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक दलों के नेता भी एक दूसरे को मात देने में हर पहलू के तह तक जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दावों का कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पलटवार किया (Virender Kanwar On Mukesh Agnihotri) है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा यही दावे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भी किए गए थे, लेकिन पांचों ही राज्यों में कांग्रेस को क्या कुछ हासिल हुआ यह पूरे देश ने देखा है.
वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे लोकार्पण को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी को निराधार करार दिया है. प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा किए जा रहे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनने के दावों को खोखला बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की हालत इस वक्त ऐसी हो चुकी है कि हर नेता अपना अलग मुद्दा लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा (Virender Kanwar On Congress) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने वाले कांग्रेसी नेता पहले किसी एक मुद्दे पर जनता को एकजुट होकर तो दिखा दे.
कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जीत के दावे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भी किए गए थे, लेकिन पांचों ही राज्यों में कांग्रेस के क्या हालात हुए यह सबने देखा. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मजबूत सरकार देने का दावा करने वाले कांग्रेसी राजस्थान में अपनी असुरक्षित सरकार की तरफ ध्यान दें. कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में भाजपा की लहर है. वर्ष 2024 में भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार का गठन होगा. ऐसे में जब केंद्र में भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में आ रही है तो प्रदेशों में कांग्रेस सरकार के गठन का सवाल ही पैदा नहीं होता.
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच का बड़ा अंतर यही है कि 5 साल के कार्यकाल के बाद अब भाजपा विभिन्न योजनाओं को जनता को समर्पित कर रही है, लेकिन 5 साल पहले जब कांग्रेस सरकार को भी विधानसभा चुनाव में उतरना (Virender Kanwar On Mukesh Agnihotri statement) था, उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री ने हवा हवाई घोषणा की थी, जबकि बिना किसी बजट प्रावधान के प्रदेश भर में 40 डिग्री कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया था.
वहीं, हर कॉलेज को केवल मात्र 1 लाख रुपए का बजट प्रावधान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किया था. कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के बाद ही हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किए जाने वाले कामों का खाका तैयार किया गया था. उसी के आधार पर तमाम योजनाओं को मूर्त रूप देने के बाद आज भाजपा की सरकार इन योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर रही है.
ये भी पढ़ें:'पुरानी पेंशन को बहाल करने को लेकर शोर मचाने वालों के बहकावे में न आएं कर्मचारी'