हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA: घालूवाल में हुए हादसों के घायलों से मिले कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना - Virender Kanwar on Mukesh agnihotri

ऊना जिले के घालूवाल में हुए दो हादसों के घायलों का कुशल क्षेम पूछने कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) सोमवार को अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्घटनां पीड़ितों को जिला प्रशासन द्वारा फौरी राहत के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि मृतका के परिवार को 20 हजार रुपये, जबकि गंभीर रुप से घायल हुए 6 पीडितों को पांच-पांच हजार रुपये, मामूली रुप से घायल हुए 8 पीड़ितों को दो-दो हजार रुपये, जबकि प्राथमिक उपचार के लिए 14 घायलों को 14 हजार रुपये की मदद प्रदान की गई है.

Agriculture Minister Virendra Kanwar
कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर.

By

Published : Apr 11, 2022, 3:20 PM IST

ऊना: कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) ने सोमवार को जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर घालुवाल में रविवार को हुए हादसों के उपचाराधीन घायलों का कुशलक्षेम जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि जिला के घालूवाल (Road accident in ghaluwal) में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक 17 वर्षीय बच्ची की अकस्मात मृत्यु हो गई थी. जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए थे. जिसमें से एक गाड़ी नदी में गिर गई थी. इसके अतिरिक्त दूसरी दुर्घटना दो गाड़ियों के आमने सामने टकराने से पेश आई थी.

इस दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उपमंडल मुख्यालय अंब में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) द्वारा प्रदेश सरकार पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री सदैव विपक्ष के ही चश्मे से देखते हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (Virender Kanwaron Mukesh agnihotri) जरा अपने सत्ता काल की तरफ नजर दौड़ाएं, जब कोटखाई में स्कूली छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सबूत तक छुपाए गए थे.

उसी कांग्रेस सरकार की कमी के चलते उस हत्याकांड के अपराधी को उस समय पकड़ा नहीं गया था. लेकिन इस दुखदाई घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. महज 48 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को सलाखों के पीछे धकेला गया है. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन इस मामले को हर पहलू से देख रहा है. लगे हाथ कृषि मंत्री ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) को भी निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंडी में होने वाले रोड शो से पहले ही ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह झाड़ू पहाड़ में बिखर जाएगा. मंडी में बड़ा रोड शो करने के कुछ घंटों के भीतर ही आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री और ऊना इकाई अध्यक्ष पार्टी को अलविदा बोल कर भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के हिमाचल को लेकर मुंगेरीलाल वाले हसीन सपने यहीं पर बिखर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का तीर्थ स्थान के रूप में उभरेगा बिलासपुर एम्स, जनता देखने जरूर जाए: जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details