ऊना: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) में एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे समय में अब राजनीतिक दलों द्वारा सरगर्मियों को और भी तेज कर दिया गया है. भाजपा की राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरीय बैठकों के बाद अब मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन करते हुए कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के बरनोह गांव में कुटलैहड़ मंडल भाजपा की बैठक (Kutlehar Mandal BJP meeting) का आयोजन किया गया.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए, जबकि जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा और मंडल अध्यक्ष तरसेम शर्मा ने भी शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री (Himachal Agriculture Minister in una) ने सभी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति (Virender kanwar allegations on congress) का सहारा लेती रही है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हमेशा उनके इन मंसूबों को नाकाम किया है. इसी तरह आने वाले समय में भी सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में काम करें.
विधानसभा चुनाव की आहट आते ही राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुंचने लगी है. भाजपा ने इसी को ध्यान में रखते हुए बैठकें शुरू कर दी हैं. मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के बरनोह में भाजपा की कुटलैहड़ मंडल इकाई की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्थानीय विधायक और हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture and Rural Development and Panchayati Raj Minister Virender Kanwar) ने विशेष रूप से शिरकत की. वहीं, जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा और मंडल अध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे.