हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री ने ऊना में किया नई सब्जी मंडी का शुभारंभ, जापान से जल्द मिलेंगे 1100 करोड़ - कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा

ऊना में कृषि मंत्री ने सब्जी मंडी की शुरूआत की है. सब्जी मंडी के निर्माण में सरकार को लगभग 1.59 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

sabzi mandi una

By

Published : Sep 13, 2019, 10:27 PM IST

ऊना: कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने टकारला में नई सब्जी मंडी का शुभारंभ किया है. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि 45 कनाल भूमि में बनाई गई सब्जी मंडी का निर्माण लगभग 1.59 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है जिसमें 8 दुकानें और 2000 मीट्रिक टन क्षमता वाला एक गोदाम बनाना भी प्रस्तावित है.

मारकंडा ने कहा कि टकारला सब्जी मंडी का विस्तार जाइका के तहत दो चरणों में किया जाएगा. इस संबंध में डीपीआर बनकर तैयार की गई है. विस्तारीकरण में 25 दुकानें, विश्राम गृह, कैंटीन, नीलामी प्लेटफार्म व बाउंड्री वॉल आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी. जापान सरकार जाइका के तहत हिमाचल प्रदेश को जल्द ही 1100 करोड़ रुपये देने जा रही है.

वीडियो.

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण देने के लिए 50 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार करने जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है और इस काम के लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details