ऊनाःकृषि विभाग ने जिला ऊना में इस बार किसानों को 15 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं का बीज वितरित किया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह वितरण जिला के विभिन्न केंद्रों से किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक अभी भी गेहूं का बीज बाहरी केंद्रों से मंगवाया जा रहा है.
कृषि विभाग का कहना है कि जिला भर में किसानों की सुविधा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. मांग के अनुसार अभी भी कई केंद्रों में गेहूं का बीज वितरित किया जा रहा है. बता दें कि जिला में हर साल गेहूं की भारी खेती की जाती है जिसके लिए विभाग द्वारा हाइब्रिड बीज उपलब्ध करवाने का जिम्मा रहता है. इस बार विभाग ने समय रहते यह कार्रवाई पूरी कर ली है.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश से पहले ही किसानों को बीज वितरित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में बारिश आधारित खेती होती है, उन क्षेत्रों में भी अब बीज उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बाहरी राज्य से हाइब्रिड बीज मंगवाया भी जा रहा है.