ऊनाःजिला ऊना में गुरुवार को एक निजी होटल में होटल में ठहरे एक उपभोक्ता द्वारा होटल से पांच एलसीडी चोरी करने का मामला सामने आया है. यह सारा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
अम्ब में स्थित निजी होटल मालिक का हजारों का चूना लगाकर शातिर रफूचक्कर हो गया है. बताया जा रहा है कि शातिर ने बड़े ही सुनियोजित ढंग से होटल के पांच कमरे बुक किए और वह देर रात को सभी कमरों में लगी एलसीडी (टीवी) उतारकर होटल से निकल गया. यह घटना अम्ब-ऊना रोड पर पड़ते एक होटल में हुई है.
आरोपी ने पांच कमरे करवाए थे बुक
होटल के मालिक अशोक शर्मा का कहना है कि बुधवार शाम एक व्यक्ति होटल की रिसेप्शन पर आया और उसने अपने लिए एक कमरा बुक किया. व्यक्ति ने कहा कि देर रात को एक कम्पनी के लोग आएंगे और इस होटल में रुकेंगे. इसलिए उनके लिए भी 4 कमरे बुक कर दें. उसने होटल की रिसैप्शन पर बैठे मालिक को भरोसे में लिया कि वे लोग 2-3 दिन तक होटल में ही रुकेंगे और देर रात को आएंगे. इसलिए आप कमरों की चाबियां दरवाजों के साथ लगा दें.