हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निजी होटल से 5 LCD चुरा कर शातिर फरार, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद - theft LCD from hotel

ऊना में गुरुवार को एक निजी होटल में होटल में ठहरे एक शातिर द्वारा पांच एलसीडी चोरी करने का मामला सामने आया है. यह सारा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

LCD theft hotel una
LCD theft hotel una

By

Published : Dec 10, 2020, 9:56 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में गुरुवार को एक निजी होटल में होटल में ठहरे एक उपभोक्ता द्वारा होटल से पांच एलसीडी चोरी करने का मामला सामने आया है. यह सारा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

अम्ब में स्थित निजी होटल मालिक का हजारों का चूना लगाकर शातिर रफूचक्कर हो गया है. बताया जा रहा है कि शातिर ने बड़े ही सुनियोजित ढंग से होटल के पांच कमरे बुक किए और वह देर रात को सभी कमरों में लगी एलसीडी (टीवी) उतारकर होटल से निकल गया. यह घटना अम्ब-ऊना रोड पर पड़ते एक होटल में हुई है.

आरोपी ने पांच कमरे करवाए थे बुक

होटल के मालिक अशोक शर्मा का कहना है कि बुधवार शाम एक व्यक्ति होटल की रिसेप्शन पर आया और उसने अपने लिए एक कमरा बुक किया. व्यक्ति ने कहा कि देर रात को एक कम्पनी के लोग आएंगे और इस होटल में रुकेंगे. इसलिए उनके लिए भी 4 कमरे बुक कर दें. उसने होटल की रिसैप्शन पर बैठे मालिक को भरोसे में लिया कि वे लोग 2-3 दिन तक होटल में ही रुकेंगे और देर रात को आएंगे. इसलिए आप कमरों की चाबियां दरवाजों के साथ लगा दें.

मामले में जांच जारी

होटल मालिक का कहना है कि वह शातिर था. शातिर ने कमरा लेते वक्त वाकायदा अपना नाम पता दिल्ली निवासी बताया था और आधार कार्ड भी दिया था, लेकिन जो आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रुका था. डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जारी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच गहनता से की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें-मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details