हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी के शीतला मंदिर के दर्शन कर ज्वाला जी जा रहा श्रदालुओं से भरा ट्राला खाई में पलटा - una news hindi

चिंतपूर्णी के शीतला मंदिर के दर्शन कर ज्वाला जी जा रहा श्रदालुओं से भरा ट्राला खाई में पलट गया. हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस में चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

Accident of devotees in Chintpurni
चिंतपूर्णी में श्रदालुओं से भरा ट्राला खाई में पलटा

By

Published : Jul 24, 2022, 8:09 PM IST

ऊना:चिंतपूर्णी के नजदीक शीतला मंदिर के पास रविवार दोपहर शीतला मंदिर से चनौर रोड पर जगराओं से आए श्रदालुओं का ट्राला पलट कर खाई में जा गिरा. ट्राले में बच्चों समेत 20 से 25 लोग सवार थे. श्रदालु चिंतपूर्णी शीतला मंदिर में (Accident of devotees in Chintpurni) दर्शन करने के बाद ज्वाला जी के लिए जा रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं का पिकअप ट्राला खाई में गिर गया और करीब 20 के करीब श्रद्धालु घायल हो गए हैं.

ट्राले में छोटे बच्चे भी थे जो सभी सुरक्षित हैं. हादसे के बाद स्थानीय के लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर चिंतपूर्णी दौलतपुर और डाडासीबा से तीन एंबुलेंस पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने खाई से घायल हुए श्रदालुओं को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से तुरन्त चिंतपूर्णी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया.

ट्राला ड्राइवर के अनुसार सड़क तंग होने के कारण विपरीत (Accident of devotees in Chintpurni) दिशा से आ रही है ऑल्टो गाड़ी को पास देने के कारण पिकअप ट्राला खाई में लुढ़क गया. वहीं, चिंतपूर्णी अस्पताल में तैनात डॉ. मोनिका और शिवा लखन पाल ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को गहरी चोट लगी है और 3 श्रद्धालुओं को फ्रैक्चर भी हुए हैं. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन इकाई ने DFA Sirmaur पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details