हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP पेपर लीक मामले को रफा-दफा करने का कर रही प्रयास: AAP प्रवक्ता मनीष ठाकुर - CM JAIRAM

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने आरोप जड़ा है कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा से ठीक पूर्व लीक हुए प्रश्नपत्र मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सीबीआई को मामले की जांच सौंपने का ऐलान करने के बावजूद अभी तक इसे अपनी एसआईटी से लेकर सीबीआई के हाथों में नहीं दिया है.

Aam Aadmi Party Himachal
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर

By

Published : Jun 4, 2022, 10:39 PM IST

ऊना: आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई के (Aam Aadmi Party Himachal) प्रवक्ता मनीष ठाकुर शनिवार को ऊना जिले के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया कर्मचारियों से रूबरू होते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को पेपर लीक मामले में जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को (Himachal Police Paper Leak Case) सीबीआई को सौंपने का ऐलान करने के बावजूद सरकार इस मामले को सीबीआई को नहीं सौंप रही. जिससे साफ पता चलता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार पेपर लीक मामले को एसआईटी के हाथों में क्लोजर रिपोर्ट बनाकर रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर (Aam Aadmi Party Himachal) शनिवार को जिला ऊना के दौरे पर थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार पुलिस के बड़े अधिकारियों और अपनी पार्टी के बड़े (Himachal Police Paper Leak Case) नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक होने की बात को सरासर गलत बताते हुए कहा कि यह प्रश्न पत्र पुलिस मुख्यालय से ही लीक हुआ है, लेकिन प्रदेश की सरकार इस मामले पर लीपापोती करने का प्रयास कर रही है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ हुए इस धोखे को आम आदमी पार्टी इस प्रकार दबने नहीं देगी. मनीष ठाकुर ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि ऐलान करने के बावजूद वह इस मामले को प्रदेश पुलिस की एसआईटी से लेकर सीबीआई को नहीं सौंप रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ एक छलावा किया गया है. आम आदमी पार्टी इस मसले को किसी भी हालत में दबने नहीं देगी.

ये भी पढ़ें:Congress protest on Paper Leak Case: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच CBI क्यों नहीं कर रही? कांग्रेस ने सरकार को दिया 90 दिन का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details