हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के बनेंगे आधार कार्डः डीसी

गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों (एनआरएससी) में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे. यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को डाईट देहलां तथा झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही

Aadhar card will be made for children studying in ( NRS
झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के बनेंगे आधार का

By

Published : Feb 10, 2020, 11:53 PM IST

ऊनाः गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों (एनआरएससी) में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे. यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को डाईट देहलां और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. डीसी ने कहा कि एनआरएससी में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड एनजीओ बनवाएंगे और डाईट देहलां के प्रधानाचार्य को उन्हें सत्यापित करने का अधिकार होगा.

उन्होंने विशेष तौर पर चिंतपूर्णी क्षेत्र में एनआरएससी सेंटर से बाहर रहे बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए उचित प्रयास करने के निर्देश दिए.संदीप कुमार ने कहा कि गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में सरकार की ओर से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से न छूटे.

इसके लिए जिला प्रशासन ऊना की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.उन्होंने कहा कि एनआरएससी सेंटर तक पहुंचने के लिए भी रास्ते की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.

बैठक में डाइट की ओर से देवेंद्र चौहान, विवेक दत्ता, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, आराष्ट्रीय एकता मंच के सुरेंद्र रात्रा, शिक्षा सुधार समिति से जीडी पाठक व सुच्चा सिंह कंग, सनराइज एजुकेशन सोसाइटी से महेंद्र डोगरा उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेः कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर CM से मिला पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल, जयराम ने दिया आश्वासन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details