ऊना: पुलिस थाना बंगाणा के तहत टीहरा में 30 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
टीहरा में महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर - ऊना पुलिस
टीहरा में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऊना
जानकारी के अनुसार टीहरा निवासी लक्ष्मी देवी ने शनिवार सुबह अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए. महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया.
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.