हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'जनमंच' में निपटाई गई समस्याएं, स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम के दुष्प्रचार पर कांग्रेस पर साधा निशाना - himachal news

रविवार को जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव दुलैहड़ में 13 वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने की.

जनमंच

By

Published : Aug 11, 2019, 5:19 PM IST

ऊना: जिले में रविवार को 13 वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ गांव में आयोजित इस जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनी.

प्रशासन द्वारा 10 दिन पहले लोगों की शिकायतों को ऑनलाइन मंगवाया गया था जिसमें से ज्यादातर शिकायतों को जनमंच कार्यकम से पहले ही निपटा दिया गया था. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने मुख्यातिथि के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया और बाकि समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए.

वीडियो

सरकार की इस पहल से स्थानीय लोग भी खासे उत्साहित है. लोगों की माने तो जनमंच से एक ही छत के नीचे उनकी समस्याओं का समाधान हो जाता है. इस दौरान औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी और 32 विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कांग्रेस द्वारा जनमंच को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर कड़ा प्रहार किया. परमार ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन और नेतृत्वविहीन पार्टी होकर रह गई है. परमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभागों की जवाबदेही तय की गई है जिसके चलते सकारात्मक परिणाम ही आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details