ऊना: जिले में रविवार को 13 वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ गांव में आयोजित इस जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनी.
प्रशासन द्वारा 10 दिन पहले लोगों की शिकायतों को ऑनलाइन मंगवाया गया था जिसमें से ज्यादातर शिकायतों को जनमंच कार्यकम से पहले ही निपटा दिया गया था. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने मुख्यातिथि के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया और बाकि समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए.