हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में बंदूक की नोक पर शराब कारोबारी से 9 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात - ऊना-अंब रोड में लूट का मामला

ऊना-अंब रोड स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. आरोपी युवकों ने पिस्तौल लहराते हुए शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसे और वहां पर मौजूद कर्मचारियों के बंदूक दिखाकर 9 लाख रुपये का कैश ले उड़े. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कार्यालय में लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है.

9-lakh-cash-robbed-from-liquor-trader-at-in-una
फोटो.

By

Published : Mar 15, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 10:31 PM IST

ऊनाःजिला मुख्यालय ऊना-अंब रोड स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बीच सड़क पर शराब कारोबारी के चालक पर गोलियां चलाई. सुबह के समय हुई इस वारदात का सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है.

आरोपी युवकों ने पिस्तौल लहराते हुए शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसे और वहां पर मौजूद कर्मचारियों के बंदूक दिखाकर 9 लाख रुपये का कैश ले उड़े. वहीं, घटना के दौरान मौके पर पहुंचे शराब कारोबारी ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की.

वीडियो

चार युवक पिस्तौल से लैस होकर कार्यालय में घुसे

वारदात सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है. शराब कारोबारी राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जब वह अकाउंटेंट कार्यालय में पैसे गिन रहे थे, तो उसी वक्त कार में सवार चार युवक पिस्तौल से लैस होकर उनके कार्यालय में घुसे गए, जिसमें से हथियारों से लैस दो लोगों ने कर्मचारियों की पर बंदूक रखकर उनसे पूरा कैश लूट लिया.

ड्राइवर पर किए चार राउंड फायर

इसके अलावा कारोबारी के ड्राइवर ने शोर मचाया तो लुटेरों के एक साथी ने सड़क पर खुलेआम ड्राइवर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिसमें चालक बाल-बाल बच गया. कारोबारी के कर्मचारियों पर दागी गई तीन गोलियां बरामद कर ली गई है, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी थी और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले की पुष्टि एसपी अर्जितसेन ठाकुर ने बताया कि कार्यालय में लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से भी घटना को लेकर जानकारी हासिल की जा रही. कारोबारी द्वारा करीब 9 लाख रुपये की लूट होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द आरोपियों को धर दबोचा जाएगा.

ये भी पढ़ें-पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ रहा है जिला किन्नौर, जानें वजह

Last Updated : Mar 15, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details