ऊना: जिला के बंगाणा के तहत आने वाले ननावीं में 75 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतक की पहचान करम चंद निवासी ननावीं के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार करम चंद शनिवार को सड़क किनारे से जा रहा था. इसी दौरान एक टवेरा गाड़ी ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद लहूलुहान वृद्ध को स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.