हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊनाः जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन, उद्योग मंत्री ने की शिरकत - गणतंत्र दिवस बधाई

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम ऊना में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली.

72nd republic day celebrated in Una
फोटो.

By

Published : Jan 26, 2021, 5:15 PM IST

ऊनाः जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम ऊना में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली.

वहीं, उन्होंने संबोधन में कहा कि प्रदेश लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकार चला रही योजनाएं

उन्होंने बताया कि आज के समय में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वह आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन जैसी योजनाएं व अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि युवा समाज की रीढ़ की हड्डी है, जिसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

गणतंत्र दिवस की दी बधाई

उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब को एक साथ मिलकर देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए, जिससे प्रदेश व देश अन्य विकास की राहों को जल्द से जल्द पूरा करें. इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा एसपी अर्जित सेन ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःलाहौल-स्पीति में शुरू हुआ देश का दूसरा सबसे बड़ा फेस्टिवल

ABOUT THE AUTHOR

...view details