ऊना: जिला की हरोली विधानसभा के ईसपुर गांव में सोमवार को पांच झुग्गियों में लगी आग की चपेट में आने से एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई. इस घटना में झुग्गियों में रखा सारा सामान व नगदी भी जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बाल बाल बचा ट्रैफिक पुलिस कर्मी, स्कूटी सवार महिला ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार हरोली के ईसपुर गांव में प्रवासी मजदूर झुग्गियां बनाकर रहते थे. झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोग दिहाड़ी काम के लिए कहीं आसपास के क्षेत्रों में काम करने के लिए गए थे. अचानक झुग्गियों से उठी आग की लपटों को देखकर स्थानीय व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी फौरन फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को इस पर काबू पाने का मौका नहीं मिला. वहीं, एक झुग्गी में सो रहा सात वर्षीय मासूम बादल कुमार पुत्र सुबोध कुमार महतो निवासी भागलपुर (बिहार) आग की चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.