ऊना: जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी (Bathri Industrial Area in Una) में सरिया बनाने वाले इस्पात उद्योग में बुधवार को बॉयलर में डाला मॉल्टन आयरन (molten iron , पिघला लोहा) उबल कर बाहर आने के चलते 7 श्रमिक उसकी चपेट में आकर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पंजाब के लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उद्योग के अन्य कामगारों और उद्योग प्रबंधन से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाने में जुट गई है.
सरिया बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार को पेश आए हादसे के चलते एक महिला समेत 7 कामगार गंभीर रूप से घायल (7 workers injured in steel industry in Una) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उद्योग के बॉयलर में पिघलाने के लिए डाला गया लोहा उबाल खाकर बाहर आ गया और बॉयलर के पास खड़े 7 कामगारों पर इसके छींटे गिरने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के फौरन बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीजनल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उद्योग प्रबंधन ने कामगारों को बेहतर इलाज के लिए पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल ले जाने का फैसला लिया.