हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक फिर बजा ऊना डाक परिमंडल का डंका, एक दिन में खोले 6735 खाते - ऊना पोस्ट ऑफिस न्यूज

ऊना परिमंडल ने एक ही दिन में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत 6735 खाते खोलकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल स्मिता कुमार ने प्रत्येक मंडल को अधिक से अधिक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोलने का लक्ष्य दिया था. जिसके तहत सभी डाक मंडलों की ओर से विशेष अभियान चलाया गया था.

पोस्ट ऑफिस ऊना

By

Published : Nov 9, 2019, 12:34 PM IST

ऊना: डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाने में ऊना डाक परिमंडल ने फिर अपना लोहा मनवाया है. ऊना मंडल ने एक ही दिन में 6735 खाते खुलवाकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है.

बता दें कि डाक विभाग ने ऊना परिमंडल में विशेष मेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कैंप का आयोजन किया था. इस दौरान प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर स्मिता कुमार ने प्रत्येक मंडल को अधिक से अधिक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत खाते खुलवाने का लक्ष्य दिया था.

वीडियो

कुल मिलाकर हिमाचल मंडल में 27422 खाते एक दिन में खोले गए. इस मुहिम में अकेले ही ऊना मंडल ने 6735 खाते खोले गए हैं. इससे पहले सितंबर माह ऊना परिमंडल में 3704 खाते एक ही दिन में खोले गए थे.

डाक अधीक्षक ऊना मंडल रामतीर्थ शर्मा ने कहा कि ऊना डाक मंडल ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 27422 खातों में से 6735 खाते एक दिन में खोले हैं. उन्होंने ऊना मंडल के सभी कर्मचारियों की तारीफ की और बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details