हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप समाप्त, 17 मार्च को खेलेगी पहला मैच - ऊना सब जूनियर हॉकी टीम

हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम सोमवार को दौलतपुर चौक जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उचाना के लिए रवाना होगी. वहीं, 17 मार्च को उचाना ने बिहार के साथ पहला मैच खेलेगी.

6 day training camp of Himachal sub junior hockey team ends in una
फोटो.

By

Published : Mar 14, 2021, 8:03 PM IST

ऊनाःहरियाणा के उचाना में 17 मार्च से शुरू हो रही राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचली टीम पूरी तरह तैयार हो गई है. रविवार शाम जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में टीम के लिए आयोजित किए गए छह दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन किया गया.

17 मार्च को खेलेगी पहला मैच

हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम सोमवार को दौलतपुर चौक जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उचाना के लिए रवाना होगी. वहीं, 17 मार्च को उचाना ने बिहार के साथ पहला मैच खेलेगी. इस मौके पर टीम के कोच आशीष सेन और जिला हॉकी संघ के महासचिव मदन पुरी भी टीम के साथ मौजूद रहेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

छह दिवसीय कैंप समाप्त

हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर हॉकी टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. रविवार शाम हिमाचल की टीम का छह दिवसीय कैंप समाप्त हुआ.

12 खिलाड़ी ऊना जिला चुने

इस मौके पर संघ के महासचिव मदन पुरी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी. टीम के कोच आशीष सेन ने बताया कि 25 सदस्यीय हिमाचली दल में 12 खिलाड़ी अकेले ऊना जिला से चुने गए हैं.

ये भी पढ़ें:हादसों से नहीं लिया सबक, चंबा-तीसा मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details