ऊना: जिला ऊना के बनगढ़ स्थित सब जेल कोविड-19 का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन कर उभर रही है. जेल में कोविड-19 इस कदर फैल चुका है कि यहां पर रखे गए करीब 46 कैदी कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सोमवार को एसडीएम ऊना डॉक्टर निधि पटेल ने जेल परिसर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जेल में कोविड-19 के बुरी तरह से फैल जाने के चलते जिला प्रशासन ने इसे कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है.
जिला प्रशासन द्वारा वहां पर तैनात कर्मचारियों को भी कोरोनावायरस से सुरक्षा की दृष्टि से उपकरण प्रदान किए गए हैं, जबकि जिला प्रशासन द्वारा जेल में मौजूद अन्य कैदियों और कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेल में बंद कैदी पेशियों के लिए जिला से बाहर ले जाए गए थे जिनके लौटने के बाद उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए. जबकि जांच के दौरान सभी में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
जिला के बनगढ़ स्थित सब जेल में कोरोनावायरस बुरी तरह फैल रहा है. मौजूदा परिस्थितियों में जेल में बंद करीब 46 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसके चलते कारागार के कुछ हिस्से को ही कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने का बड़ा फैसला ले लिया गया है. इसी के चलते सोमवार को एसडीएम डॉ निधि पटेल ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जेल में मौजूद अन्य कैदियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण प्रदान किए. बताया जा रहा है कि कुछ कैदी पेशियों के लिए जिले के बाहर ले जाए गए थे.