ऊनाःस्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में चलाए जा रहे हिम सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना के 4017 संभावित मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों के सामने आने के बाद विभाग ने इन संभावित मरीजों के कोरोना टेस्ट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दूसरी तरफ हजारों की संख्या में यह आंकड़ा सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
हिम सुरक्षा तहत सामने आए 4017 कोरोना केस
जिला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, विभाग की ओर से चलाए जा रहे हिम सुरक्षा अभियान के तहत भी 4017 कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा अभी तक जिला में सामने आया है, हालांकि अभी यह अभियान 29 दिसंबर तक चलना है. संभावना जताई जा रही हैं कि मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
2. 54 लाख लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग
बता दें कि जिला में अभी तक हिम सुरक्षा अभियान के तहत 2. 54 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें करीब 4017 कोरोना संभावित मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा टीवी के 9591 कुष्ठ रोग के 76 संभावित रोगियों की पहचान की गई है.