ऊना: हिमाचल के ऊना में पंजाब पुलिस के तीन भगोड़े जवानों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें नारकोटिक्स विंग के सब इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह, एएसआई राजपाल सिंह और हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह शामिल हैं. तीनों को पंजाब पुलिस ने ऊना पुलिस की मदद से धर दबोचा. हालांकि नारकोटिक्स विंग फिरोजपुर के इंचार्ज परमिंदर सिंह बाजवा अभी फरार चल रहे हैं. सभी आरोपियों पर हेरोइन का झूठा मामला बनाने के आरोप में केस दर्ज है.
यहा कार्रवाई पुलिस ने जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर बुधवार दोपहर बाद की. जब काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे कुछ लोगों को धर दबोचा (3 fugitives of Punjab Police caught in Una) गया. उन्होंने काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर पीबी-88-8990 में सवार पंजाब पुलिस के नारकोटिक्स विंग के आरोपियों को पकड़ा. जिसमें सब इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर राजपाल और हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह सवार थे. बता दें कि पकड़े गए पुलिस जवानों के पास सरकारी हथियार भी बरामद हुए है.
ऊना में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार चल रहे अपने ही अधिकारियों को दबोचा. इन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद थाना सदर ले जाया गया. जहां पर काफी देर तक पंजाब पुलिस की कार्रवाई चलती रही. पंजाब के फिरोजपुर जिला के गुरुहरसहाय सब डिवीजन के डीएसपी यादवेंद्र सिंह ने बताया कि फिरोजपुर के नारकोटिक्स विंग के इंचार्ज परमिंदर सिंह बाजवा (3 fugitives caught in Una) और उनके साथी पुलिस कर्मचारियों पर एक व्यक्ति के खिलाफ 1 किलो हेरोइन का झूठा केस बनाने, वहीं 5 लाख रुपये ड्रग मनी के रूप में केस में जोड़ देने का आरोप है.
पूरा मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों के सामने आने पर यह चारों आरोपी पंजाब से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा इन्हें भगोड़ा करार दिया गया. बुधवार को पंजाब पुलिस को सूत्रों से इनकी सूचना मिल. जिसके बाद इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. वहीं दोपहर बाद यह सभी आरोपी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में शहर के ही ट्रैफिक लाइट चौक पर पकड़ लिए गए, जबकि इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है.
ये भी पढ़ें:ट्रेजरी कार्यालय नाहन में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में SIT का गठन, खाते भी किए गए फ्रीज