ऊना:जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना बिल के स्क्रैप ले जा रहे 28 ट्रक पकड़े हैं. इस कार्रवाई को विभाग के मध्य क्षेत्र के फ्लाइंग स्कॉड ने अंजाम दिया है,
गगरेट क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने नाका लगाया था. इस दौरान सामान ला रहे वाहनों की बिलों की जांच की जा रही थी. इसमें उस एप को भी देखा जा रहा था जिसके जरिए ई-वे बिलों की पड़ताल की जाती है. नाके के दौरान जब एक के बाद एक लोहे के स्क्रैप से भरी हुई गाड़ियां आई तो उनसे बिलों की जांच की जाने लगी. इनमें से 13 गाड़ियां ऐसी थी जिनमें ई-वे बिल नहीं था और मैनुअल बिल ही काटे गए थे.
नियमों के मुताबिक इनमें ई-वे बिल होना अनिवार्य था. इसी प्रकार 15 ट्रकों में न तो ई-वे बिल और न ही दूसरे कोई दस्तावेज थे. शुक्रवार देर रात तक चली कार्रवाई में पाया गया कि सभी 28 ट्रकों में 84.40 लाख रुपये की स्क्रैप भरी हुई थी जिनका प्रयोग सरिया बनाने के कार्य में किया जाना था.