हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गगरेट में एक्साइज विभाग की कार्रवाई, बिना बिल के स्क्रैप ले जा रहे 28 ट्रक पकड़े - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

गगरेट क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना बिल के स्क्रैप ले जा रहे 28 ट्रक पकड़े हैं. शुक्रवार देर रात तक चली कार्रवाई में पाया गया कि सभी 28 ट्रकों में 84.40 लाख रुपये की स्क्रैप भरी हुई थी जिनका प्रयोग सरिया बनाने के कार्य में किया जाना था.

Excise and taxation department Una
गगरेट में एक्साइज विभाग

By

Published : Nov 21, 2020, 9:46 AM IST

ऊना:जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना बिल के स्क्रैप ले जा रहे 28 ट्रक पकड़े हैं. इस कार्रवाई को विभाग के मध्य क्षेत्र के फ्लाइंग स्कॉड ने अंजाम दिया है,

गगरेट क्षेत्र में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने नाका लगाया था. इस दौरान सामान ला रहे वाहनों की बिलों की जांच की जा रही थी. इसमें उस एप को भी देखा जा रहा था जिसके जरिए ई-वे बिलों की पड़ताल की जाती है. नाके के दौरान जब एक के बाद एक लोहे के स्क्रैप से भरी हुई गाड़ियां आई तो उनसे बिलों की जांच की जाने लगी. इनमें से 13 गाड़ियां ऐसी थी जिनमें ई-वे बिल नहीं था और मैनुअल बिल ही काटे गए थे.

नियमों के मुताबिक इनमें ई-वे बिल होना अनिवार्य था. इसी प्रकार 15 ट्रकों में न तो ई-वे बिल और न ही दूसरे कोई दस्तावेज थे. शुक्रवार देर रात तक चली कार्रवाई में पाया गया कि सभी 28 ट्रकों में 84.40 लाख रुपये की स्क्रैप भरी हुई थी जिनका प्रयोग सरिया बनाने के कार्य में किया जाना था.

तमाम पड़ताल के बाद विभाग ने 30 लाख 38 हजार रुपये के जुर्माने और टैक्स का आंकलन किया. यह राशि 50 फीसदी टैक्स और 50 फीसदी जुर्माने के आधार पर तय की गई. इसमें एजीटी के रूप में 21,192 रुपये भी जोड़े गए. कुल 30 लाख 59 हजार से ज्यादा की राशि वसूल की गई है.

एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर राकेश भारतीय ने बताया कि विभाग ने गगरेट क्षेत्र में नाका लगाया गया था. इस दौरान जांच में यह 28 ट्रक बिना बिल स्क्रैप ले जाते हुए पकड़े गए हैं. इनसे जुर्माना वसूला गया है और विभाग आगे भी कार्रवाई जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में ब्लॉक नाली का नगर परिषद ने किया समाधान, लंबे समय से थे लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details