हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में 26 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - ऊना पुलिस

ऊना के बंगाणा में 26 वर्षीय युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान हसन ठाकुर उर्फ लक्की के रूप में हुई है.

26-year-old-youth-commits-suicide-in-una
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 23, 2021, 1:01 PM IST

ऊना: ऊना में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. थाना बंगाणा के तहत आने वाली पंचायत जसाना में 26 वर्षीय युवक ने अपने ही घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक की पहचान हसन ठाकुर उर्फ लक्की के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता

मृतक लक्की ने सोमवार रात को आत्महत्या कर ली थी, लेकिन परिवार के सदस्यों को घटना का पता तब चला जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि लक्की का शव फंदे से झूल रहा था. बहरहाल आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

थाना प्रभारी बंगाणा अशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, फीस एक्ट में संशोधन की तैयारी में शिक्षा विभाग

ये भी पढ़ें:HPU को खोलने को लेकर आज होगा फैसला, बैठक कर एचपीयू करेगा चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details