ऊना: जिला ऊना के एक गांव से बहला-फुसलाकर भगाई गई 13 साल की नाबालिग बच्ची को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा अदालत में न्यायाधीश के सामने बरामद की गई बच्ची का बयान का नंबर कराया जा रहा है. गौरतलब है कि यह बच्ची 13 मार्च 2022 से लापता थी और इसके संबंध में नाबालिगा के पिता ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के तहत पड़ती मस्सर तहसील के मस्सू गांव निवासी राशिद अहमद के खिलाफ उसे बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप जड़ते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी थी.
Minor girl missing from Una: ऊना से लापता 13 साल की नाबालिग जम्मू कश्मीर में मिली, पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का केस - ऊना से लापता नाबालिग लड़की बरामद
ऊना के एक गांव से बहला-फुसलाकर भगाई गई 13 साल की नाबालिग बच्ची को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस द्वारा अभी इस मामले में किसी भी व्यक्ति को (Minor girl missing from Una) गिरफ्तार नहीं किया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि बच्ची अपने आप जम्मू कश्मीर स्थित एक अन्य बच्ची के पास चली गई थी जो इसके साथ फेसबुक के जरिए संपर्क में आई थी.
शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने जम्मू कश्मीर से 13 साल की नाबालिग बच्ची को बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस द्वारा अभी इस मामले में किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि बच्ची अपने आप जम्मू कश्मीर स्थित एक अन्य बच्ची के पास चली गई थी जो इसके साथ फेसबुक के जरिए संपर्क में आई थी.
वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार (Minor girl missing from Una) न किए जाने पर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इस घटना के संबंध में राशिद अहमद नाम के व्यक्ति के खिलाफ 13 साल की इस बच्ची को अगवा करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. वहीं, बच्ची की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा बच्ची के खुद जम्मू कश्मीर जाने की बात कही जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस अभी भी उसी मामले पर कायम है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले की जांच में शामिल किया जाएगा.