ऊना:उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के बीजापुर में 11 माह की एक बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई. मृतक बच्ची का नाम रोशनी है, पिता का नाम रूबल कुमार है जो थाना कजरा, जिला लखीसराय, बिहार के रहने वाले हैं. मामले की सूचना मिलने पर (Baby Died Of Drowning In Bucket) अम्ब पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि बिहार निवासी उक्त परिवार पिछले काफी समय से कटौहड़ कलां के बीजापुर में मजदूरी का काम करता है. घटना के समय बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी और उसकी मां पास ही बर्तन साफ कर रही थी. जब मां बर्तन साफ करके वापस आंगन में (Baby Died Of Drowning In Bucket) आई तो बच्ची आंगन में रखी पानी की भरी हुई प्लास्टिक की बाल्टी में मुंह के बल गिरी हुई थी. यह देखकर उसकी मां ने जब उसे पानी की बाल्टी से बाहर निकाला तो वह बेसुध थी और उसका शरीर कोई हरकत नहीं कर रहा था.