हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA: ट्रक के डीजल टैंक में छुपा रखी थी 1 क्विंटल नशे की खेप, जानें कैसे पकड़ा गया तस्कर? - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान

शातिर नशे की तस्करी के लिए नए नए तरीके ढूंढते रहते हैं. ऐसा ही एक नया तरीका ट्रक चालक ने ढूंढ निकाला था, लेकिन पुलिस ने उसके इस तरीके का फांडाफोड़ कर (drugs hidden in diesel tank of truck) दिया. कहते हैं ना कि कानून के हाथे बहुत लंबे होते हैं, अपराध को कोई कितना भी छुपा ले लेकिन एक न दिन वो पकड़ा ही जाएगा. पूरी खबर में पढ़ें कि कैसे ट्रक चालक ने नशे की खेप छुपाई थी और पुलिस ने कैसे उसे पकड़ लिया...

drugs hidden in diesel tank of truck
ट्रक के डीजल टैंक में छुपा रखी थी नशे की खेप

By

Published : Apr 7, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 6:14 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय ऊना से सटे रामपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक के डीजल टैंक के साथ जोड़कर लगाए गए एक्स्ट्रा टैंक से नशे की बड़ी खेप बरामद की है. नशे की खेप कहां से आई और कहां लेकर जाई जा रही थी. इसको लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. वहीं, डीजल टैंक के साथ नशा तस्करी के लिए एक्स्ट्रा टैंक जोड़े जाने की घटना से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.

नशा तस्करी में लगे लोग अपने गोरखधंधे को अंजाम (drug smuggling in una) देने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. जिसका खुलासा वीरवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई के दौरान हुआ. दरअसल पुलिस कर्मचारियों ने नशा तस्करी (drugs hidden in diesel tank of truck) पर लगाम लगाने के लिए नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया. हालांकि ट्रक में बाकी सभी चीजें तो सामान्य थी, लेकिन ट्रक का डीजल टैंक एक्स्ट्राऑर्डिनरी होने के चलते पुलिस कर्मचारियों का ध्यान बरबस ही उसकी तरफ चला गया.

वीडियो.

दरअसल इस ट्रक का डीजल टैंक आम ट्रकों की डीजल टैंक से 2 गुना था. टैंक की गहनता से जांच करने पर पुलिस कर्मचारियों ने पाया कि इसके 2 पार्ट बनाए गए हैं जिनमें से एक हिस्से में तो डीजल है, लेकिन दूसरे हिस्से में भारी मात्रा में किसी चीज के लिफाफे हैं. पुलिस कर्मचारियों ने जब उन्हें लिफाफों को खोला तो पुलिस कर्मचारी भी हैरान रह गए. डीजल टैंक के दूसरे भाग में नशे की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई थी. जिसका भार करने पर करीब 95 किलोग्राम पोस्त बीज बरामद किया गया. जबकि 3 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त भी साथ में रखी गई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ट्रक के डीजल टैंक में छुपा रखी थी नशे की खेप

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान से हिमाचल पहुंच रही सिंथेटिक ड्रग्स! ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर से तस्करी पर लगेगी लगाम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details