ऊना:जिला मुख्यालय ऊना से सटे रामपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक के डीजल टैंक के साथ जोड़कर लगाए गए एक्स्ट्रा टैंक से नशे की बड़ी खेप बरामद की है. नशे की खेप कहां से आई और कहां लेकर जाई जा रही थी. इसको लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. वहीं, डीजल टैंक के साथ नशा तस्करी के लिए एक्स्ट्रा टैंक जोड़े जाने की घटना से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.
नशा तस्करी में लगे लोग अपने गोरखधंधे को अंजाम (drug smuggling in una) देने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. जिसका खुलासा वीरवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई के दौरान हुआ. दरअसल पुलिस कर्मचारियों ने नशा तस्करी (drugs hidden in diesel tank of truck) पर लगाम लगाने के लिए नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया. हालांकि ट्रक में बाकी सभी चीजें तो सामान्य थी, लेकिन ट्रक का डीजल टैंक एक्स्ट्राऑर्डिनरी होने के चलते पुलिस कर्मचारियों का ध्यान बरबस ही उसकी तरफ चला गया.