सोलन: बुधवार को जिला परिषद बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर वार्ड नंबर 6 सपरून के सदस्य राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के कार्य ना किए जाने को लेकर सवाल उठाया. राजेंद्र सिंह ने सवाल रखा था कि ग्राम पंचायत भोजनगर,नेरीकलां और काबाकलां में लोगों ने बिजली के मीटर अप्लाई किए, लेकिन मीटर को लगाने के लिए पोल की आवश्यकता होती है. विभाग से पंचायतों के लिए 40 पोल दिए जाने की मांग की गई थी. सिंह ने कहा कि अधिकारियों को फोन करने पर यह जवाब उन्हें दिया गया कि यहां पर उनके पास कोई भी मीटर लगाने की डिमांड नहीं आई.
उन्होंने कहा कि अधिकारी हमेशा यही बात कहते हैं कि यह क्षेत्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का क्षेत्र और उनके कहे अनुसार ही वहां पर सभी काम होतेऔर उनमें कोई भी कमी नहीं रखी जाती है. इस बात को लेकर राजेंद्र सिंह ने कहा कि जो अधिकारी मंत्री के कहने पर ही कार्य करते उन अधिकारियों को मंत्री के साथ ही लगाया जाना चाहिए. अगर मंत्री के कहने पर काम होंगे तो पंचायती राज विभाग का क्या फायदा.