हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन जिला परिषद बैठक : वार्ड नंबर 6 के सदस्य राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के कामकाज पर उठाया सवाल, जानिए फिर क्या हुआ - Zilla Parishad meeting held in solan

सोलन जिला परिषद(Solan Zilla Parishad) के वार्ड नंबर 6 के सदस्य राजेंद्र सिंह(ward no 6 member rajendra singh) ने अधिकारियों के कामकाज को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब भी कुछ काम के लिए कहा जाए तो जवाब दिया जाता है कि मंत्री जी के अनुसार ही सारे काम किए जाते है. सिंह ने कहा ऐसे अधिकारियों को मंत्री के साथ ही काम पर लगा देना चाहिए. वहीं, जो अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा.

zilla-parishad-meeting-held-in-solan
सोलन जिला परिषद बैठक

By

Published : Nov 11, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 2:52 PM IST

सोलन: बुधवार को जिला परिषद बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर वार्ड नंबर 6 सपरून के सदस्य राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के कार्य ना किए जाने को लेकर सवाल उठाया. राजेंद्र सिंह ने सवाल रखा था कि ग्राम पंचायत भोजनगर,नेरीकलां और काबाकलां में लोगों ने बिजली के मीटर अप्लाई किए, लेकिन मीटर को लगाने के लिए पोल की आवश्यकता होती है. विभाग से पंचायतों के लिए 40 पोल दिए जाने की मांग की गई थी. सिंह ने कहा कि अधिकारियों को फोन करने पर यह जवाब उन्हें दिया गया कि यहां पर उनके पास कोई भी मीटर लगाने की डिमांड नहीं आई.

उन्होंने कहा कि अधिकारी हमेशा यही बात कहते हैं कि यह क्षेत्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का क्षेत्र और उनके कहे अनुसार ही वहां पर सभी काम होतेऔर उनमें कोई भी कमी नहीं रखी जाती है. इस बात को लेकर राजेंद्र सिंह ने कहा कि जो अधिकारी मंत्री के कहने पर ही कार्य करते उन अधिकारियों को मंत्री के साथ ही लगाया जाना चाहिए. अगर मंत्री के कहने पर काम होंगे तो पंचायती राज विभाग का क्या फायदा.

वीडियो

सिंह ने कहा कि बैठक में संबधित विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं,ऐसा लग रहा है कि यह जिला परिषद की कोई बैठक नहीं, बल्कि कोई पंचायत की बैठक है. वहीं, दूसरी ओर बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीसी जफर इकबाल ने बैठक में नदारद रहे अधिकारियों को नोटिस देने की बात की. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आज बैठक में नहीं आए उनको नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जाएगा. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष अध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित अन्य जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :HAMIRPUR: नगर परिषद के एरिया में अब घरेलू और व्यावसायिक भवनों की बनेगी यूनिक ID


Last Updated : Nov 16, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details