हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- बेरोजगारी के मुद्दे पर मौन हैं पीएम और गृहमंत्री - युवा कांग्रेस सोलन सरकार के खिलाफ बयान

युवा कांग्रेस सोलन ने सरकार के खिलाफ बेरोजगारी को लेकर हमला बोला है. युवा कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से मौन हैं.

Youth Congress Solan criticises govt
युवा कांग्रेस ने सरकार को घेरा

By

Published : Jan 28, 2020, 9:26 PM IST

सोलन:युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास कालटा और युवा कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेरोगजारी, महंगाई व बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.

अमित ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से मौन हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का नारा दिया था लेकिन सत्ता में आने के बाद युवाओं का ध्यान इधर-उधर की बातों में भटकाने का ही प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

अमित ठाकुर ने कहा कि आज देश के अंदर बेरोजगारी के हालात हैं. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस न तो सीएए, न एनआरसी और न ही राम मंदिर की चर्चा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मोदी व अमित शाह को बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करनी चाहिए. किसानों की मृत्युदर बढ़ती जा रही है और अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है और महंगाई चरम पर पहुंच गई है.

अमित ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस बूथ स्तर तक अभियान चलाएगी ताकि केंद्र की मोदी सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल सके. युवा कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान टोल फ्री नंबर भी लॉन्च किया जिससे बेरोजगार युवा मिस्ड कॉल से खुद को रजिस्ट्रर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर की 'गोली' पर बयानों का सियासी युद्ध, विपक्ष ने ट्विटर पर छोड़े 'तीर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details