हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सतपाल सत्ती के बयान का विरोध, सोलन में युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला, कहा: हमने भी नहीं पहनी चूड़ियां - सतपाल सत्ती के बयान का विरोध

हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती के जमीन में गाड़ दूंगा वाले बयान (Satpal Satti statement) के विरोध में शनिवार को युवा कांग्रेस ने सोलन में पुतला फूंक कर विरोध (Youth Congress Protest against Satpal Satti) जताया. युवा कांग्रेस का कहना है कि जब भी सतपाल सत्ती ऊना से शिमला के आएंगे, तब उन्हें सोलन होते हुए ही आना पड़ेगा और उस दौरान उनका जगह-जगह काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन में युवा कांग्रेस ने फूंका सतपाल सती का पुतला
सोलन में युवा कांग्रेस ने फूंका सतपाल सती का पुतला

By

Published : Jul 2, 2022, 3:29 PM IST

सोलन:हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बयान का विरोध लगातार (Satpal Satti statement) जारी है. शनिवार को युवा कांग्रेस ने सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर सतपाल सत्ती का पुतला फूंक कर विरोध जताया और नारेबाजी भी (Youth Congress Protest against Satpal Satti) की. इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि लगातार भाजपा के नेता तानाशाही वाला रवैया अपना रहे हैं और गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सतपाल सत्ती को ऊना से शिमला के लिए आना होगा, तो उन्हें सोलन होते हुए ही आना पड़ेगा और इस दौरान उनका जगह-जगह काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर प्रदेश की राजनीति का माहौल बिगाड़ रहे हैं. अमित ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जताना सभी का अधिकार है, लेकिन जिस तरह से सतपाल सत्ती ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, वह गलत है. बता दें कि बीते गुरुवार को ऊना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा ऊना से सोलन जा रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जा रहा था. इस दौरान भाजयुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई तक हो गई थी.

सोलन में युवा कांग्रेस ने फूंका सतपाल सती का पुतला

इसी बीच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी वहां पहुंच और विरोध कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जमीन में गाड़ने की बात कह डाली. उनके इस बयान के बाद से लगातार पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सतपाल सत्ती का पुतला जलाकर उनका विरोध किया गया.

ये भी पढ़ें:Satpal Satti Controversial Statement: विवादित बोल पर सतपाल सत्ती की सफाई, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details