बद्दी:किसानों के भारत बंद को मंगलवार को कई सियासी दलों ने अपना समर्थन दिया. बद्दी में दून युवा कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए रैली निकाली. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के नेतृत्व में बद्दी में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली गई.
चक्का जाम किया, रैली निकाली
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बद्दी के दावत चौक पर आंशिक रूप से जाम लगाया और किसानों के चक्का जाम से लकर भारत बंद का समर्थन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के पुख्ता बंदोबस्त किए थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने यातायात को दूसरी ओर डाइवर्ट कर दिया जिससे जाम की स्थिति पैदा नहीं हुई.
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का वार
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस काले कानून से देशभर के किसान त्रस्त हैं. केंद्र सरकार किसानों को बड़े व्यापारियों के हाथों में गिरवी रखना चाहती है लेकिन भारत का युवा जागरुक है और देशभर में इन कानूनो के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. निगम भंडारी ने कहा कि आज हर कोई किसान के साथ खड़ा है और अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस के पदाधिकारी हिमाचल से दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
'अन्नदाता को उजाड़ा जा रहा है'
दून युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रज्वल गुप्ता ने कहा कि एक ओर सरकार किसानों को अन्नदाता कहकर पुकारती है और दूसरी ओर किसानों को उजाडऩे का काम किया जा रहा है. जिसे युवा वर्ग किसी भी कीमत में बर्दाशत नहीं करेगा।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोला हुआ है और पिछले करीब 2 हफ्ते से दिल्ली के आसपास प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच बातचीत का दौर लगातार जारी है लेकिन इसका कोई हल फिलहाल नहीं निकल पाया है. इस बीच मंगलवार को किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था जिसका समर्थन कई संगठनों के साथ सियासी दलों ने भी किया था.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन की आड़ में कई देश विरोधी ताकतें सक्रिय, बिल को लेकर पैदा किया जा रहा भ्रम: रणबीर सिंह