हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

परवाणू में राहगीर 6.98 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

परवाणू के सेक्टर 2 में 6.98 ग्राम चिट्टे के साथ एक राहगीर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

youth arrested in parvanu solan
youth arrested in parvanu solan

By

Published : Feb 25, 2020, 10:33 PM IST

सोलनःजिला पुलिस ने पिछले साल से नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. मंगलवार को परवाणू के सेक्टर 2 में 6.98 ग्राम चिट्टे के साथ एक राहगीर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में जिला सोलन के मुख्यद्वार परवाणू पुलिस ने एक राहगीर से 6.98 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस थाना की टीम बीती रात को गश्त पर थी. परवाणू के सेक्टर 2 में गश्त के दौरान गैबरियल रोड के पास पैदल चल रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

आरोपी की पहचान पवन कुमार उर्फ विक्की (35) क्यार निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला किया है. मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में नशे के काले कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, चिट्टा समेत तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details