सोलन: पुरे प्रदेश में जहां कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू और लॉक डाउन में लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं. तो वहीं नशाखोरों के हौसले इन दिनों भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं. सोलन में पुलिस ने एक युवक और युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
सोलन में चिट्टे के साथ युवक और युवती गिरफ्तार, सूचना के आधार पर पुलिस ने कमरे में दी दबिश - solan police
सोलन में पुलिस ने कमरे में दबिश देकर एक युवक और युवती से 1.16 ग्राम चिट्टा बरामद करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है.
मामले में पुलिस ने कमरे में दबिश देकर एक युवक और युवती से 1.16 ग्राम चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. सोलन-राजगढ़ रोड़ पर खुंडीधार स्थित एक कमरे में छापेमारी कर हैरोइन के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने रोहित और प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में नशाखोरों को पकड़ रही है और पुलिस को इसमें कामयाबी भी मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर राजगढ़ रोड़ पर खुंडीधार स्थित एक कमरे में छापा मारा और वहां से 1.16 ग्राम हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की.