सोलन: CISCE की ओर से मंगलवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 12वीं की परीक्षा में सोलन के यश गुप्ता ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. यश ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षक और स्कूल मैनेजमेंट को दिया है.
हिमाचल के लाल का कमाल, CISCE बोर्ड की परीक्षा में देश भर में पाया तीसरा स्थान - तीसरा रैंक
छात्र यश गुप्ता ने बताया कि वह 11 से 12 घंटे तक एक दिन में पढ़ाई करता था. इस मुकाम तक पहुंचने में उसकी मेहनत के साथ माता-पिता और शिक्षकों का खास योगदान रहा.
यश गुप्ता, छात्र
यश को 500 में से 497 अंक प्राप्त हुए हैं. अंग्रेजी विषय में यश को 2 अंकों की कटौती हुई, जबकि भौतिक विज्ञान में केवल एक अंक कटा है. इसके अलावा अन्य विषयों में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.
छात्र यश गुप्ता ने बताया कि वह 11 से 12 घंटे तक एक दिन में पढ़ाई करता था. इस मुकाम तक पहुंचने में उसकी मेहनत के साथ माता-पिता और शिक्षकों का खास योगदान रहा.