हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में एक उद्योग के खिलाफ कामगारों ने खोला मोर्चा, कही ये बात - सोलन में एक उद्योग के खिलाफ कामगारों ने किया विरोध प्रदर्शन न्यूज

जिला के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित एक उद्योग के कामगारों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है. कामगारों का कहना है कि उद्योग प्रबंधन शाम के समय तीन कर्मचारियों को बुलाता है और उन्हें जबरन इस्तीफा देने को मजबूर करता है.

workers protest in solan
विरोध करते कामगार

By

Published : Jan 7, 2020, 4:51 PM IST

सोलन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित एक उद्योग के कामगारों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही इस संबध में श्रम अधिकारी मनीश करोल को शिकायत भी दी है.

उद्योग के कामगार दयाराम ने बताया कि हम लोग इस उद्योग में पिछले 15 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से उद्योग प्रबंधन शाम के समय तीन कर्मचारियों को बुलाता है और उन्हें जबरन इस्तीफा देने को मजबूर करता है. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर से छह जनवरी तक 12 कामगारों को उद्योग से बाहर किया जा चुका है, लेकिन अब जो कर्मचारी उद्योग में बचे हुए हैं, उन्हें भी हटाने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बर्फ से ढकी चूड़धार चोटी, जान जोखिम में डालकर पहाड़ी पर चढ़ रहे हैं युवा

दयाराम ने बताया कि उद्योग प्रबंधन जब तक सारी स्थिति साफ नहीं करता तब तक सभी कामगार काम पर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि उद्योग में ठेकेदारी प्रथा जोरों से चल रही है और कामगारों को पीएफ व ईएसआई की सुविधा से भी वंचित रखा गया है.

श्रम अधिकारी बद्दी मनीश करोल ने बताया कि मंगलवार को एक उद्योग के कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है, जिससे दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बात सुनी जाएगी व उचित हल निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details