बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी (industrial area jharmajari)में एक साबुन बनाने वाली कंपनी ने डेढ़ सौ कामगारों(one hundred and fifty workers) के लिए सोमवार को गेट बंद कर दिया. कामगारों को दूसरे प्लांट में शिफ्ट ( shift)करने की बात सामने आई है. वहीं, कामगारों का कहना है कि दिसंबर तक कंपनी प्रबंधकों के साथ लिखित तौर पर समझौता हुआ था, लेकिन कामगारों के लिए गेट बंद कर दिया गया. विरोध के तौर पर कामगारों ने श्रम कार्यालय परिसर(labor office premises) में कंपनी संचालकों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया.
निजी कंपनी के कामगार ड्यूटी करने गए तो, गेट के बाहर नोटिस(notice) चिपका मिला. जिसमे उन्हें दूसरे प्लांट में शिफ्ट करने की बात कही गई. कामगारों ने बताया उन्हें नौकरी करनी है, लेकिन दोबारा एग्रीमेंट होना चाहिए. कामगारों ने चेतावनी दी की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन(protest) जारी रहेगा.