सोलन: सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद हिमाचल में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जिसको लेकर प्रदेश सरकार और महिला आयोग चिंतित है. महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा कि महिला आयोग लगातार महिलाओं को जागरूक कर रही है.
महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है और उनके साथ लगातार हर जिले में बैठकें की जा रही है. पुलिस ने भी ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी हुई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों के मामलों में अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.