सोलनःजिला सोलन के रामशहर थाना के अंतर्गत एक ननद द्वारा जमीनी विवाद के चलते अपनी भाभी की जाने लेने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ननद को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना राम शहर के नंड पंचायत की रविवार प्रधान कमला देवी ने सूचना पुलिस को इस मामले की सूचनी दी कि सीमा पत्नी लेट सुमन कुमार निवासी पंचायत नंड अपने घर में अधमरी अवस्था में पड़ी है.
पुलिस के मुताबिक सीमा का उसकी ननद के साथ शनिवार देर शाम जमीनी विवाद के चलते हाथापाई हुई थी जिसके बाद सीमा जख्मी अवस्था में अपने घर में चली गई और उचित इलाज ना होने के चलते सीमा ने दम तोड़ दिया.