सोलन:शहर की सब्जी मंडी के पास बनी आश्रय गौशाला के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई (Dead Body Found in Solan Sabzi Mandi) है. महिला तीन दिन से लापता थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कुछ लोग सब्जी मंडी के पास जा रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि आश्रय गौशाला के पास कुछ कुत्ते और पक्षी झुंड में मौजूद थे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि वहां एक महिला का शव पड़ा है. जिसकी सूचना तुरंत उन्होंने पुलिस को दी.
डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सब्जी मंडी के पास बनी आश्रय गौशाला के समीप एक महिला का शव मिला (Woman Dead Body Found in Solan) है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय महिला के बारे में जिस भी व्यक्ति को जानकारी है उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी संतोष शर्मा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है उसके बाद महिला का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला के बाजू और सर किड़े-मकौड़े और अन्य चीजों के द्वारा खाने से पूरी तरह से खराब हो चुकी है.