सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के सब्जी मंडी के समीप शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में मिले महिला के शव मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में मृतक महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मिले महिला के शव की शिनाख्त छत्तीसगढ़ की पारो के तौर पर हुई है.
छानबीन के बाद पुलिस के शक की सुई पारो के पति सुरेंद्र की और गई. पूछताछ के बाद पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में सब्जी मंडी के समीप रहने वाले माजीद अली ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सुरेंद्र ने अपनी पत्नी पारो की हत्या की है. हत्या के बाद शव को सब्जी मंडी के पास निचली तरफ ढलान में पत्थरों के साथ तरपाल के नीचे छुपा कर रखा था.
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस (Woman Dead Body Found in Solan) ने IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मृतक महिला के पति सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या को कैसे अंजाम दिया इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.