सोलन:बरसात के दिनों में सोलन शहर में लगातार पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. नगर निगम सोलन (Municipal Corporation Solan) द्वारा सोलन शहर के वार्डों में 4 से 5 दिन बाद लोगों को पानी मुहैया करवाया जा रहा है. वहीं, अब सोलन शहर के लोग भी टैंकरों के माध्यम से घर में पानी ले जा रहे हैं. सोलन शहर में लगातार बढ़ रही पानी की समस्या को लेकर अब सोलन शहर के लोग भी नगर निगम को शिकायत करने लगे हैं, लेकिन उनकी कंप्लेंट का उन्हें जवाब नहीं मिल रहा है जिसको लेकर लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
सोलन शहर के वार्ड नं 15 के बलदेव चौहान और रूपराम का कहना है कि पिछले 5-6 दिनों से उनके घर में पानी नहीं आ रहा (water problem in solan) है. कई बार इस बारे में वह नगर निगम को बता भी चुके हैं, लेकिन जब फोन के माध्यम से कंप्लेंट की जाती है तो वहां पर अधिकारियों द्वारा नहीं सुना जा रहा है.उन्होंने कहा कि कहीं पानी की पपाइप छोटी है और इस बारे में निगम को भी अवगत कराया गया है कि इसे बदलें, लेकिन अभी तक नहीं बदला गया है. उनका कहना है कि पिछले 12 दिनों से पानी कि समस्या शहर में देखने को मिल रही है. वहीं, 5 से 6 दिन बाद पानी मिल पा रहा है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.