सोलन: शहर में एक बार फिर पानी के मुद्दे को लेकर माहौल गरमा गया है. नगर निगम चुनाव समाप्त होने के बाद लगातार शहर में पानी के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है. जहां एक ओर भाजपा आरोप लगा रही है कि शहर में कांग्रेस ने झूठ के बल पर मुफ्त पानी का मुद्दा लेकर चुनाव जीता, लेकिन अब वो अपने वादे से मुकर रही है.
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दबाव को लेकर शहर में पानी की सप्लाई कम की जा रही है. शहर में पानी की समस्या को लेकर नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने पानी के टैंकों का निरीक्षण करने के बाद जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से इस विषय को लेकर बैठक की थी.
वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया था कि शहर में पानी की समस्या दूर करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में पानी की सही से आपूर्ति हो इसके लिए जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से बैठक भी की गई है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव के दौरान उन्होंने शहर की जनता से वादा किया था कि शहर में रोजाना पानी मुहैया करवाया जाएगा, लेकिन विभाग की लचर प्रणाली के चलते शहर में 6 से 7 दिन बाद पानी मिल रहा है. उन्होंने पानी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजनीतिक मंशा के चलते शहर में पानी की समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पानी की सप्लाई पूरी होगी तो शहर में पानी की आपूर्ति पूरी की जाएगी.