सोलन: गर्मी आते ही सोलन शहर में पानी की कमी देखने को मिल जाती है. सोलन शहर में इन दिनों 2 से 3 दिनों के बाद शहरवासियों को पानी उपलब्ध हो रहा है, लेकिन शहर के जौणाजी रोड पर पिछले 3 दिनों से जल शक्ति विभाग पानी के कनेक्शन की पाइप फटी हुई है, जिसके कारण सड़क पर लगातार पानी बह रहा है. इसके चलते आम जनता को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की परेशानी से जूझ रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में 2 से 3 दिन बाद लोगों को पानी उपलब्ध हो पा रहा है, लेकिन सड़क पर पिछले 3 दिनों से पाइप फटी हुई है, जिसके कारण पानी सड़क पर बह रहा है. हालांकि विभाग के लोग भी मौके का जायजा लेने आए थे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है.