हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी का वादा कांग्रेस पर भारी, सरकार व नगर निगम के बीच जनता हो रही परेशान - पानी का वादा कांग्रेस पर भारी

सोलन जिले में शहरवासियों को 100 रुपये में साढ़े (Municipal Corporation Solan) बारह हजार लीटर पानी देने का वादा कहीं न कहीं अब कांग्रेस पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है. हुआ यूं कि नगर निगम ने स्पेशल मासिक बैठक के दौरान 100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी देने का प्रपोजल तैयार करके सरकार को पत्र भेज दिया, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी जवाब अभी तक नहीं दिया गया है.

water bill Problem in solan city
पानी का बिल.

By

Published : Feb 8, 2022, 4:33 PM IST

सोलन:कांग्रेस का नगर निगम सोलन के तहत शहरवासियों (Municipal Corporation Solan) को 100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी देने का वादा कहीं न कहीं अब कांग्रेस पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस ने इस वादे के दम पर नगर निगम जीती. वहीं, दूसरी तरफ चुनावों के बाद नगर निगम में सत्तासीन होने के बाद वादा पूरा न कर पाने से अब लोगों से भी कांग्रेस को खरी खोटी सुनने को मिल रही है.

वहीं, अब मेयर डिप्टी मेयर और नगर निगम के अधिकारियों में भी तालमेल की कमी भी देखी जा रही है. हुआ यूं कि नगर निगम ने स्पेशल मासिक बैठक के दौरान 100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी देने का प्रपोजल तैयार करके (water problem in solan) सरकार को पत्र भेज दिया, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी जवाब अभी तक नहीं दिया गया है. वहीं, नगर निगम ने ये बात कहीं कि अक्टूबर माह के बाद से पानी के बिल 100 रुपये प्रति माह 12,500 लीटर पानी के लिए जाएंगे, लेकिन जब तक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आता तब तक बिल जारी शहरवासियों को नहीं किए जाएंगे.

बावजूद इसके नगर निगम ने शहर के कुछ वार्डों में (water bill Problem in solan city) जाकर लोगों को पानी के 1000 से 2000 तक के बिल थमा दिए, जिसको लेकर मेयर डिप्टी मेयर और कमिश्नर ने इसको लेकर बैठक कर बात की, जिसके बाद ये बात सामने आई कि नगर निगम के कमिश्नर ने कुछ दिन पहले ही अपना पदभार संभाला था,जिस कारण जानकारी के अभाव में लोगो को गलती से बिल जारी कर दिए गए हैं.

वीडियो.

ये बोली मेयर सोलन:वहीं, जब शहर में पानी के बिल जारी होने को लेकर नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर निगम ने प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेज दिया है. जिसमें साढ़े बारह हजार लीटर पानी प्रतिमाह ₹100 के हिसाब से शहर वासियों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है, लेकिन जब तक कोई भी जवाब सरकार की तरफ से नहीं आता तब तक शहर वासियों को बिल जारी नहीं किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर ने कुछ दिन पहले ही अपना पदभार संभाला है ऐसे में उन्हें यह नहीं पता था कि नगर निगम पानी के बिल जारी नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कहा कि जिन अधिकारियों से यह गलती हुई है उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन अपने वायदे के अनुसार ही शहर वासियों को ₹100 में ही साढ़े बारह हजार लीटर पानी मुहैया करवाएगी.

पानी का बिल.

ये बोले आयुक्त: वहीं, नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोलन शहर में पानी के बिल के वितरण को लेकर अभी प्रोसेस जारी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के हाउस में ये मुद्दा पास हुआ था. जिसके बाद सरकार को भेजा गया है और सरकार के समक्ष अभी यह विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि हाउस में निर्णय लिया गया था कि जब तक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आएगा तब तक नहीं जाएंगे, लेकिन अगर बिल जारी किए गए है तो लोग उसे अगर जमा करवाना चाहते हैं तो यह बिल आने वाले समय में एडजस्ट कर ले जाएंगे, अगर बिल जमा नहीं करवाना चाहते है तो उसे रहने दीजिए.

बता दें कि कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में सोलन शहर में ₹100 में साढ़े 12 हजार लीटर पानी देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक यह वादा नगर निगम पूरा नहीं कर पाई है. जिसको लेकर आम आदमी में भी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, कांग्रेस दावा कर रही है कि जल्द ही वे शहरवासियों को ₹100 लीटर में पानी मुहैया करवाएंगे.

ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने जयराम सरकार को घेरा, CM पर लगाया क्षेत्र की अनदेखी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details