सोलन:नगर परिषद सोलन (Municipal Council Solan) के कार्यकाल में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर एटीएम मशीनें लगाई गई. जिसका मुख्य उद्देश्य शहर वासियों और व्यवसायियों को अच्छा और स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना था, क्योंकि शहर वासियों को बेहद कम दामों पर स्वच्छ पानी मिलता था. इस सुविधा को पाकर शहरवासी और व्यवसायी दोनों बेहद खुश थे, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई, क्योंकि नगर परिषद इस सुविधा को अधिक समय तक उपलब्ध नहीं करवा पाई.
कर्मचारियों के अभाव और रखरखाव की कमी के (Water ATM in Solan) कारण यह सभी वाटर एटीएम मशीनें बंद पड़ी हैं और जो इस पर लाखों रुपए खर्च किया गया था वह भी अभी व्यर्थ नजर आ रहा है. यह मशीन चलेंगी भी या नहीं या यूं ही पड़ी पड़ी जंग खा जाएगी इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि साल 2016 में नगर परिषद ने वाटर एटीएम लगाए थे, लेकिन आज के समय में ये एटीएम सिर्फ शोपीस बनकर रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसे ठीक किया जाए तो लोगों को इससे काफी फायदा हो सकता है.