हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नौणी पंचायत ने फिर पेश की मिसाल, कचरा प्रबंधन प्लांट से बढ़ेगी स्वच्छता

नौणी पंचायत ने घरों से निकलने वाले कूड़े का सही प्रबंधन करने व इसी कचरे से पंचायत की आमदनी बढ़ाने के उदेश्य से ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट जनता को समर्पित कर दिया है. इस प्लांट के लग जाने से नौणीं पंचायत मे जहां स्वच्छता को नया आयाम मिलेगा.

Waste management plant
Waste management plant

By

Published : Feb 25, 2020, 6:37 PM IST

सोलनः स्वच्छता व अन्य मामलों मे मिसाल दर मिसाल पेश करने वाली नौणी पंचायत ने अब एक और नई इबारत लिख डाली है. दरअसल पंचायत ने घरों से निकलने वाले कूड़े का सही प्रबंधन करने व इसी कचरे से पंचायत की आमदनी बढ़ाने के उदेश्य से ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट जनता को समर्पित कर दिया है.

वित्त आयोग और स्वच्छ भारत मिशन के तहत करीब दस लाख की लागत से पंचायत मे एक कचरा प्रबंधन प्लांट लगाया है जिसका शुभारंभ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज निदेशक ललित जैन ने किया. वहीं, शुभारभ के मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज निदेशक ललित जैन ने कहा कि नौणी पंचायत एक ऐसी पंचायत है जिसका नाम देश के मानचित्र पर है और आज पंचायत ने ठोस कचरा प्रबंधन का जो प्लांट के लिए बधाई देता हूं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर पंचायत में और भी गतिविधियां चल रही हैं जो सराहनीय है. यह पंचायत प्रदेश की अन्य पंचायतों के लिए एक मॉडल पंचायत है. उन्होंने कहा कि हर पांच या सात पंचायतों के ऊपर इस तरह का प्लांट लगे जिससे पंचायत में स्वच्छता बनी रहे और प्लास्टिक आदि को बेच कर पंचायत की अमदनी बढ़े. इसके लिए विभाग पंचायतों को कोई भी फंड देने को भी तैयार है.

बता दें कि इस प्लांट के लग जाने से नौणी पंचायत मे जहां स्वच्छता को नया आयाम मिलेगा. वहीं, इस प्लांट मे लोगों के घरों से ही गीले व सूखे कचरे को अलग कर कचरे से खाद तैयार की जाएगी जिसे पंचायत के स्कूलों पार्कों आदि में इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही आने वाले दिनों मे अधिक मात्रा में खाद तैयार कर लोगों को बेचा भी जा सकेगा जिससे भविष्य मे पंचायत की आय को बढ़ाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-SPECIAL:जानिए वरिष्ठता के बावजूद बूढ़ा बिंगल देवता जलेब में क्यों नहीं करते शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details