हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आफत की बारिश, भूस्खलन के चलते वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग बंद...पेड़ गिरने से 3 गाड़ियों को नुकसान - waknaghat subathu road closed

वाकनाघाट सुबाथू मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से मलबा सड़क पर आने के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग बंद होने से सोलन-शिमला जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग सड़क से पेड़ और मलबा हटाते दिखाई दिए, लेकिन मलबा अधिक होने के चलते मार्ग का पूरी तरह से खुल पाना अभी मुश्किल है.

सोलन
फोटो

By

Published : Sep 24, 2021, 10:34 AM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में लगातार भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला वीरवार देर रात वाकनाघाट सुबाथू मार्ग पर भी देखने को मिला, जहां 2 जगहों पर भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से मलबा सड़क पर आने के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है.

वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग बंद होने से सोलन-शिमला जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग सड़क से पेड़ और मलबा हटाते दिखाई दिए, लेकिन मलबा अधिक होने के चलते मार्ग का पूरी तरह से खुल पाना अभी मुश्किल है. लोगों को पैदल ही एनएच तक पहुंचना पड़ रहा है.

वीडियो

वहीं, सोलन के पुराना बस स्टैंड के समीप बनी टैक्सी व ऑटो पार्किंग स्थल पर भी पेड़ अचानक ही गिर गया. पेड़ के गिरने से वहां खड़ीं तीन टैक्सियों को नुकसान पहुंचा है. लोक निर्माण विभाग इन मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है और बारिश से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है. बारिश के चलते जिलाभर में लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपये की चपत लगी है.

बता दें कि जिलाभर में तीन दिनों से जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मंगलवार को आरंभ हुई बारिश का क्रम वीरवार देर रात तक जारी रहा. लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं गुरुवार देर शाम से ही जिला में आधा दर्जन से अधिक रूट बंद हैं. इसके अलावा नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर पेड़ गिरने व सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से भी खासा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें : शिमला में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़क का एक हिस्सा धंसा...आवाजाही बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details