सोलन: यूपीएससी की मेन परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हो चुका है. हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के रहने वाले व्योम बिंदल ने भी यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 141वां रैंक हासिल किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान व्योम बिंदल ने बताया कि आईपीएस को वह एक माध्यम के रूप में देखते हैं जिससे वे समाज की सेवा करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि पद प्रतिष्ठा मायने नहीं रखती है, लेकिन एक व्यक्ति समाज के लोगों के लिए क्या करता है वह चीज मायने रखती है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से है, इसके लिए वे पिछले 7 वर्षों से प्रयास कर रहे थे, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
उन्होंने बताया कि उनसे ज्यादा उनकी ये सफलता उनके परिवार की सफलता है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षाओं को पास करने में उन्हें अपने पिता से प्रेरणा मिली है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने ही समाज सेवा में उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि वे असफल होने पर बीच में अपना आत्मविश्वास खो बैठे थे ऐसे में उन्हें अपने पिता से ही प्रेरणा मिली है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे लोग सोशल मीडिया पर जरूर समय व्यतीत करें लेकिन अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने से अच्छा है वह लोग स्मार्ट वर्क के साथ अनुशासन अपनाएं और जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने की चाहत रखें.
वहीं, व्योम बिंदल के पिता अरविंद बिंदल ने खुशी जाहिर करते हुआ हुए कहा कि उनके बेटे ने यूपीएससी परीक्षा पास की है तो उसके लिए भी बेहद खुश है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा भविष्य में समाज की सेवा करे और लोगों की मदद करें यही वो उससे उम्मीद रखते है.
उन्होंने कहा कि व्योम को परीक्षाओं में सफल होने में समय भी बहुत लगा, लेकिन कड़ी मेहनत के साथ उसने इस लक्ष्य को पाया है. उन्होंने कहा कि जो उनका सपना था वह सपना उनके बेटे ने पूरा किया है.
ये भी पढ़ें-स्कूल में चाय-पकौड़े बेचने वाले के बेटे अल्ताफ बने IPS, पढ़िए संघर्ष की कहानी