हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अर्कीः नगर पंचायत के चुनाव में युवा और बुजुर्ग मतदाताओं में जोश

नगर पंचायत अर्की में चुनाव के लिए युवा सहित बुजुर्ग मतदान में रूचि दिखा रहें है. सुबह से लोग लंबी करातों में खड़ें होकर अपने मत को प्रयोग करने के मतदान केंद्र पहुंच रहें है. वहीं 2169 मतदाता आज 19 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

VOTING CARRY ON IN ARKI FOR URBAN BODY ELECTION
VOTING CARRY ON IN ARKI FOR URBAN BODY ELECTION

By

Published : Jan 10, 2021, 1:26 PM IST

सोलनः हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव शुरू हो गए हैं. वहीं, नगर पंचायत अर्की में चुनाव के लिए युवा सहित बुजुर्ग मतदान में रूचि दिखा रहें है. सुबह से लोग लंबी करातों में खड़ें होकर अपने मत को प्रयोग करने के मतदान केंद्र पहुंच रहें है. वहीं, बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र में विकास और सही उम्मीदवार चुनकर आये इसके लिए मत का प्रयोग कर रहें है.

अर्की में अभी तक10 % हुआ मतदान

इसके अलावा नगर पंचायत अर्की के चुनाव इसलिए भी खास माने जा रहे हैं, क्योंकि ये अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंदर आते हैं. जहां से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विधायक हैं. जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री ये दावा कर चुके हैं कि निकाय और पंचायत चुनावों में जीत उनकी होगी. वहीं, इसी क्षेत्र से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल की साख भी दांव पर लगी है. फिलहाल अभी मतदान 10 % हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

मतदान करने की अपील की

युवा मतदाता प्रणव गुप्ता और आयुष का कहना है कि वे पहली बार मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार साफ छवि का उम्मीदवार चुनकर आये जो क्षेत्र का विकास कर सकें. वहीं, बुजुर्ग मतदाता प्रेम गिरी महाराज का कहना है कि क्षेत्र का विकास हो उसके लिए वे मतदान करते हैं. उन्होंने हर एक व्यक्ति से अपील की है कि मत का प्रयोग क्षेत्र का विकास करें.

19 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

नगर पंचायत अर्की के 07 वार्डों के लिए कुल 2169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1091 पुरूष तथा 1078 महिला मतदाता हैं. वहीं 2169 मतदाता आज 19 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details